अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की ओर से जस्टिस दलवीर भंडारी को दोबारा चुना जाना देश के लिए गौरव की बात है। आईसीजे में वह भारत के चौथे जज हैं। उनके अतरिक्त महाराज नागेंद्र सिंह, बी.एन.राव और आर.एस.पाठक भारत की तरफ से इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के जज के रूप में अपनी न्यायिक सेवा दे चुके हैं। इन सभी चार जजों में नागेंद्र सिंह को भारत की ओर से आईसीजे का प्रथम जज होने का गौरव हासिल है। आज हम जस्टिस नागेंद्र सिंह के जीवन के बारे में जानकारी लेते हैं
नागेंद्र सिंह का जन्म 18 मार्च, 1914 को डुंगरपुर, राजस्थान के राजपुत सिसोदिया राज परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सर विजय सिंह और माता का नाम महारानी देवेंद्र कुंवर साहिबा था। उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा सेंट जॉन्स कॉलेज, और उच्च शिक्षा कैंब्रिज से शिक्षा हासिल की जिसके बाद भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रशानिक सेवा में सुचारू रूप से काम करने लगे । उन्होंने तत्कालीन ईस्टर्न स्टेट्स के रीजनल कमिशनर, भारत के रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, परिवहन महानिदेशक एवं सूचना और प्रसारण मंत्रालय में विशेष सचिव के तौर पर अपनी सेवा प्रदान की थी।
शैलेन्द्र शुक्ला”हलदौना”
Reblogged this on Shelendra shukla "Haldauna" and commented:
Congrates
LikeLiked by 2 people
Congrats sir dalveer bhandari ji
LikeLiked by 2 people
nice blog
LikeLiked by 1 person
Thanks for support
LikeLike