लखनऊ/सैफ़ई/इटावा – स्टेशन से गायब पति के अपहरण में फंसाने की तैयारी में थे ससुरालीजन,जीआरपी इटावा में गुमशुदगी दर्ज थी। डेढ़ साल से गायब नोएडा में करता था नौकरी।
सैफ़ई थाना इलाके के ग्राम पिड़ारी निवासिनी सपना की जब तीन साल पहले शादी हुई थी, तो उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह जिस घर में नया जीवन शुरू करने के लिये जा रही है वहां पर उसकी जिंदगी नर्क बना दी जायेगी। और उल्टे उसके पति के अपहरण में परिजनों को परेशान होना पड़ेगा वह भी तब जब उसकी शादी में पिता ने करीब दस लाख रुपया खर्च किया था। और बाद में यह शादी उसके तथा उसके बच्चे के जी का जंजाल बन गई। अब उसने क्षेत्राधिकारी सैफई को दिए शिकायती पत्र में ससुरालियों तथा उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करने को शिकायती पत्र दिया है।उक्त बॉकया में शादी बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम लोकनाथपुर निवासी बीरेंद्र दीक्षित के पुत्र आदित्य उर्फ दीपक के साथ तीन मार्च 2016 को हुई थी। जिसमें उसके पिता ने दस लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे। इसके बाद भी ससुरालीजन खुश नहीं थे, तथा दिल्ली मेें एक मकान बनवाने के लिये दस लाख की और मांग करने लगे इसे लेकर उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा। पति उसे अपने साथ नहीं ले गया लेकिन जब पंचायत हुई तो रिश्तेदारों के कहने पर साथ तो ले गया, लेकिन वहां पर भी मारपीट की तथा पिता की 17 बीघा जमीन अपने नाम कराने की बात कही,शादी में कार दिये जाने के बाद भी एक बाइक और ले ली, इससे भी काम नहीं चला तो वह उसे दिल्ली ले जाकर प्रताड़ित करता रहा।और सात जून को मारपीटकर इटावा रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया। दस जून 2019 को फिर दिल्ली जाने के लिये इटावा रेलवे स्टेशन बुलाया तथा वहां पर उसके तथा भाइयों के साथ मारपीट की तो इटावा जीआरपी पुलिस ने हस्तक्षेप किया। थाने से हम लोगों को सिविललाइन पुलिस में जाने की कहकर भगा दिया तथा आदित्य उर्फ दीपक वहीं पर बैठा रहा बाद में वह गायब हो गया। लगातार नोएडा की एक फर्म में नौकरी करता रहा तथा उसके परिजन उसे गायब बताकर सपना के परिजनों को अपहरण में फंसाने की धमकी देते रहे। सपना पत्नी आदित्य दीक्षित ने बताया कि इसके बाद गत 26 अगस्त 2020 को आदित्य को नोएडा से पुलिस ने बरामद किया, जहां पर जांच में पाया गया कि वह अविवाहित दिखाकर एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। पीड़िता ने अपने ससुरालियों तथा उसके दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ सीओ सैफई आलोक प्रसाद से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया ।
वही क्षेत्राधिकारी सैफई ने तत्काल प्रभाव से संबंधित थाना बसरेहर को एफआईआर दर्ज करने के लिखित में आदेश कर दिए।
मेंने माननीय इटावा एसएसपी आकाश तोमर जी के बारे सुना है वो वुमन इंपॉवरमेंट के बहुत बड़े सपोर्टर हैं , इटावा से पहले गाजियाबाद ओर दूसरी हलकों में भी लड़कियों और महिलाओं पर जब भी अपराध हुए हैं बिना किसी देरी के उन्होंने तुरंत अपराधियों पर नकेल डाल दी
पीड़ित सपना केस में भी वो इसपर तुरंत और तेजी के साथ उसके ससुराल वाले और उसके पति दीपक उर्फ आदित्य दीक्षित पर कारवाही करेंगे मुझे पूर्ण विश्वास है
शैलेन्द्र शुक्ला “हल्दौना”
Thanks all
LikeLiked by 1 person
Truly appreciate akash tomar sir for support on this case
LikeLiked by 1 person
Truly appreciate and big thanks for SSP aakash tomar sir for support on this case
LikeLiked by 1 person
great work for woman empowerment , keep up great work
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLike
FIR launched by UP police against deepak , investigation is going
LikeLiked by 1 person
Great
LikeLike